kaksha Mein kiye Gaye abhadra vyavhar ke liye Shama yachna karte hue pradhanacharya ko Patra likhiye
Answers
कक्षा में किये अभद्र व्यवहार के लिये क्षमा मांगते हुये प्रधानाचार्य को पत्र
दिनांक – 25 जून 2019
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
नवकेतन विद्यालय,
दरियागंज,
दिल्ली
नमस्ते सर,
मैं सुनील कश्यप, कक्षा 9B का छात्र हूँ। आज मेरी कक्षा में गणित और विज्ञान के पीरियड के बीच के समय में अपने साथी छात्र महेश के साथ मेरे द्वारा दुर्व्यवहार के लिये मैं क्षमा मांगता हूँ। महेश के साथ किसी विषय पर हुई बहस में मैं उत्तेजित हो गया था और गुस्से में उसके साथ दुर्व्यवहार कर बैठा। कक्षा में छात्र को अनुशासन का पालन करना चाहिये और अन्य साथी छात्रों के साथ शालीन व्यवहार करना चाहिये ऐसी हमें शिक्षा मिली है। मैं स्वयं द्वारा किये गये इस गलत व्यवहार के लिये आपसे क्षमा मांगता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में मुझसे ऐसी कोई भी भूल नही होगी और मैं पूर्ण अनुशासन से रहूंगा।
आशा है कि आप मेरी पहली गलती समझ कर क्षमा कर देंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
सुनील कश्यप,
कक्षा - 9B,
नवकेतन विद्यालय
I hope this helps you..