Hindi, asked by kunwarphool98, 5 months ago

कलाएं हमारे जीवन को किस तरह खुशहाल व परिपूर्ण बनाती हैं​

Answers

Answered by barnadutta2015
0

Answer: कला और जीवन का आपस में बहुत गहरा  सम्बन्ध है । कला के विकास का उद्देश्य कभी आत्मानुभूति होता है, तो कभी आनन्द और प्रेम । कला के माध्यम से कभी संघर्ष किया जाता है, तो कभी उस संघर्ष से मुक्ति पाई जाती है ।

Explanation:

  • कला यश-प्राप्ति, धन-प्राप्ति, शान्ति-प्राप्ति तथा समाज को सही राह दिखाने का माध्यम भी बनती है ।इस क्रम में जब उसकी अतिरिक्त ऊर्जा सौंदर्न्यानुभूति के रूप में प्रकट होती है, तो कला कहलाती है । कला निरन्तर ऊँचा उठने के प्रगतिशील विचार की परिचायक है । इसी के माध्यम से नवीन विचारों, आचार और मूल्यों का सृजन होता है ।
  • कला का उदय हमारे जीवन से है, उसका उद्देश्य जीवन की मात्र व्याख्या ही नहीं वरन् उसे दिशा देना भी है । वह जीवन में भी जीवन और ऊर्जा  डालती है । वह स्वयं साधन न बनकर एक बेहतर  उद्देश्य की साधिका होकर अपने को सार्थक बनाती है । वह जीवन को जीने योग्य बनाकर उसे और  ऊँचा उठाती है । वह जीवन में नए आदर्शों की स्थापना कर उसका प्रचार करती है और हमारे जीवन की समस्याओं पर नया प्रकाश डालती है ।
  • कला की दृष्टि से भारत प्राचीन काल से ही बहुत समृद्ध है । भारत को विविधता और कलाओं का देश कहा जाता है । कला के सन्दर्भ में भी भारत में काफी  विविधता है, जो इसे संसार के अन्य सभी देशों से अलग  बनाती है ।
  • बिहार की मधुबनी कलाकारी , ओडिशा की पत्ताचित्र चित्रकारी, आन्ध्र प्रदेश की निर्मल चित्रकारी, पंजाब का भाँगड़ा नृत्य, गुजरात का डांडिया रास , असम का बिहू नृत्य, भरतनाट्‌यम नृत्य, कथकली नृत्य, अजन्ता-एलोरा के भित्ति चित्र, संगीत की विभिन्न विधाएं एवं राग-रागिनी, अभिनय की शैलियाँ, रामायण, महाभारत, संगम साहित्य, मेघदूत, दिलवाड़ा के जैन मन्दिर, ताजमहल आदि के माध्यम से कला और सौन्दर्य की अभिव्यक्ति हुई है ।

To know more, click here:

https://brainly.in/question/23916223

https://brainly.in/question/9159379

#SPJ5

Answered by lrajkumar210
0

कल आए हमारे जीवन को किस तरह खुशहाल व परिपूर्ण बनाती है

Similar questions