Hindi, asked by jotsidhu2028, 1 year ago

कलिंग युद्ध अशोक के सिंहासनारोहण के कौन से वर्ष में हुआ?
A. 6
B. 7
C. 8
D. 9

Answers

Answered by Anonymous
66
कलिंग युद्ध अशोक के सिंहासनारोहण के 8 वर्ष हुआ ।
कलिंग का युद्ध 261 ई० पूर्व में हुआ था ।

कलिंग का युद्ध उड़ीशा में हुआ था ।

यह सम्राट अशोक की जिंदगी का आखिरी युद्ध था ।

इस युद्ध के बाद उन्होंने युद्ध से त्याग ले लिया था ।

इसके बाद उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था ।

वे शांति के मार्ग पर आ गए थे ।

उन्होंने अपने पुत्र एवम् पुत्री को भी शांति का प्रसार करने के लिए श्री लंका भेज था ।

#Be Brainly !!

BrainlyVirat: Great one :)
Anonymous: thanks
isabella4: nice!
Anonymous: thanks
isabella4: wello
siddhantnayak191: 8 years
Inflameroftheancient: Great answer!
siddhantnayak191: thanks
Answered by Anonymous
3
कलिंग लडाई सम्राट अशोक के सिंहासन रोहण के 8वर्ष बाद हुआ

इस लडाई मे कई सारे लोग सिपाही मारे गये जिससे सम्राट अशोक का
हृदय परिवर्तित हुआ।

ऐसा माना जाता है कि इस लडाई के बाद सम्राट अशोक भगवान

(BUDDHA ) की शरण मे चले गये और निश्चय किया की वे दोबारा

कभी भविष्य मे लडाई नही करेंगे।



IT'S YOUR ANS MATE ⤴️⤴️⤴️⤴️


................... BE THE BEST..............✌✌✌✌
Similar questions