Hindi, asked by Gandharv1105, 11 months ago

कला ही जीवन है पर निबंध लिखें।

please don't copy from Google...

Answers

Answered by qwstoke
46

"कला ही जीवन है" विषय पर निबंध

- हम सभी में कोई न कोई कौशल होता है। उस कौशल या कला के आधार पर हम जीवन में अपनी मंज़िल पा सकते है।

भारत वर्ष में सभी महान व्यक्ति किसी न किसी कला में पारंगत है। अपनी प्रतिभा के आधार पर उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है।

अपनी कला के आधार पर हम नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकते है। संघर्ष व मेहनत जरूर करनी पड़ती है परन्तु सफलता अवश्य मिलती है।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पास क्रिकेट खेलने की कला है जिस के माध्यम से महज सोलह वर्ष की आयु में वे भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ी बने। वे आज सृष्टि के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जाने जाते है।

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का जीवन भी अनेक संघर्षों से भरा हुआ है।उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ, उन्हें इतनी महान गायिका बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। अपनी कला के आधार पर ही वे इतनी सफलता पा सकी।

ईश्वर ने सभी को कोई न कोई कला दी है, हमें आवश्यकता है केवल उसे पहचानने की।

यदि कोई स्त्री पढ़ लिख नहीं पाती व उसे अपने पैरों पर खड़ा होना है, तो आज उसे अफसोस नहीं मानना चाहिए, अपनी कला को पहचानना चाहिए जैसे वह भोजन अच्छा व स्वादिष्ट बनाती है तो बिना पढ़ी लिखी होने कर भी वो " टिफिन सर्विस" दे सकती है या अपना छोटा सा कैफे या ढाबा खोल सकती है जिससे वह अपनी जीविका चला सकती है।

Similar questions