History, asked by ravigugar007, 16 days ago

कल्हण द्वारा रचित पुस्तक का नाम किया है ?​

Answers

Answered by loknadamjinaga1044
0

Answer:

महाकवि कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिणी कश्मीर के लोहार वंश से संबंधित है, जिसमें संपूर्ण कश्मीर और भारत के इतिहास की जानकारी मिलती है। कल्हण लोहार वंशी शाषक हर्ष के आश्रित कवि थे और उन्हीं के संरक्षण में इस पुस्तक की रचना आरंभ की और लोहार वंश के अंतिम शासक जयसिंह (1128-1155) तक कोअ अपनी पुस्तक में उल्लिखित किया। राजतंरगिणी के कुछ भाग को जोनराज और श्रीवार ने भी लिखा है। इसमें कुल 8 तरंग है।

Similar questions