Hindi, asked by kaustubhNigam95, 1 year ago

कला को जाने वाले को क्या कहते हैं l​

Answers

Answered by CᴀɴᴅʏCʀᴜsʜ
1

Answer:

कलाकार

होप इट हेल्प्स यु ।।।

Answered by franktheruler
0

कला को जाने वाले को कलाकार कहते हैं l

  • कला का अर्थ है कोई योग्यता अथवा हुनर का होना।
  • कलाकार एक अभिनेता भी हो सकता है कोई चित्रकार भी। एक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर अपना जीवन यापन करता है व लोगों का मनोरंजन करता है।
  • जिस व्यक्ति के पास कला होती है , वह अपने जीवन में अवश्य सफल होता है। एक चित्रकार अपने मन के विचार, अपनी भावनाएं अपने चित्र द्वारा प्रदर्शित करता है।
  • एक लेखक अपने मन के भाव , अपनी सोच कागज पर पेन से लिखकर व्यक्त करता है।
  • एके जादूगर अपना जादू दिखाकर अपनी कला दिखाता है, जादू उसकी कला है।
  • कुम्हार मटका बनाता है, बढ़ई लकड़ी की चीजें बनाता है, ये सब अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते है तथा अपने परिवार का पेट पालते है।

#SPJ2

Similar questions