Hindi, asked by anuradhabura77433, 6 months ago

"कला का महत्व"इस विषय पर अपना विचार लिखिए ​

Answers

Answered by m28075597
13

Answer:

कला ही आत्मिक शान्ति का माध्‍यम है। यह ‍कठिन तपस्‍या है, साधना है। इसी के माध्‍यम से कलाकार सुनहरी और इन्‍द्रधनुषी आत्‍मा से स्‍वप्निल विचारों को साकार रूप देता है। कला में ऐसी शक्ति होनी चाहिए कि वह लोगों को संकीर्ण सीमाओं से ऊपर उठाकर उसे ऐसे ऊँचे स्‍थान पर पहुँचा दे जहाँ मनुष्‍य केवल मनुष्‍य रह जाता है।

Answered by deepa0403
5

हमारी जिंदगी में कला का विशेष महत्व है। हर प्रकार की कला किसी न किसी रुप में हमारे जीवन से जुड़ी रहती है और इसका हमारे जीवन से गहरा नाता है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित युनाईटेड आर्ट फेयर के उद्घाटन के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने यह बात कही। फेयर में विभिन्न कलाओं का अवलोकन करते हुए लोस अध्यक्ष ने कहा कि आर्ट फेयर में युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच प्राप्त हुआ, जो सराहनीय है।

दुनियाभर के 284 कलाकारों द्वारा बनाए गए 2500 कलाओं को इस फेयर में प्रदर्शित किया गया, जो अपने आप में अद्वितीय है। फेयर में भारत के विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने विभिन्न चित्रों के अलावा, कलाकृतियां व कई अन्य कलाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। वहीं विदेशी कलाकारों द्वारा बनाए गई पेंटिंगें भी भी काफी जुदा हैं। युनाइटेड किंगडम, इजराइल, स्विटजरलैंड, चीन, नार्वे, फ्रांस, जर्मनी, पाकिस्तान जैसे देश के कलाकारों द्वारा बनाई गई रचनाओं को भी यहां प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित, प्रकृति की खूबसूरती, जीवनशैली, परंपरागत वेशभूषा से लेकर थ्री डी पेंटिंग्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा लकड़ी, लोहे व कांस्य से बनी खूबसूरत कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र हैं। रचनात्मकता के बीच कुछ कलाकारों ने अपने सपनों को भी कैनवस पर उकेरा है। वहीं हिन्दी सिनेमा के गोल्डन युग के सितारों के साथ खेल की दुनियां भी चित्रों में साफ नजर आई। कला प्रेमी इस इस अनूठी कला प्रदर्शनी का आनंद 17 सितम्बर तक उठा सकेंगे।

Similar questions