Hindi, asked by heetraj622, 1 year ago

'कला+के+प्रति+ईमानदारी+ही+सच्चे+कलाकार+कीपहचान+है।'+इस+सुवचन+पर+अपने+विचार+लिखिए।​

Answers

Answered by LAKSHYA2220F
1

Explanation:

8383यही सितम्बर में नहीं आता पड़ता वौर्न में कभी-कभी लगता की जय हो

Answered by abufurquan786
0

Answer:

इस सुवचन पर मेरे विचार इस प्रकार है, जो व्यक्ति अपनी कला के प्रति सच्ची ईमानदारी निभाता है और अपनी कला का हमेशा इज्ज़त करता है , वही एक सच्चे ईमानदार की पहचान होती है| सच्चा कलाकार अपनी कला से प्यार करता है ,अपनी कला को अपना मानना और उस के साथ ईमानदारी के साथ काम करना यही एक सच्चे ईमानदार की पहचान होती है|  

एक सच्चा ईमानदार कलाकार वही होता है जो अपनी कला का ज्ञान सब को बाँटता है और उसके साथ कोई भी गलत काम नहीं करता है| अपनी कला का कभी मान नहीं करना चाहिए| मनुष्य की कला उसके जीवन का निर्वाह करती है और उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाती है | हमें अपनी कल से सच्चा प्रेम करना चाहिए ,किसी भी लालच के लिए हमें उसे बेचना नहीं चाहिए|

Similar questions