कल्लू कुम्हार का नाम उनाकोटी से किस प्रकार जुड़ गया?
Answers
उत्तर :
उनाकोटी में बनी सभी मूर्तियों का निर्माता कल्लू कुमार माना जाता है। वह पार्वती का भक्त था। उसकी इच्छा शिव पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर जाने की थी। भगवान शिव उसे लेकर नहीं जाना चाहते थे,किंतु पार्वती के ज़ोर देने पर भी कल्लू कुमार को कैलाश ले चलने को तैयार हो गए। इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी थी कल्लू को एक रात में उनकी एक करोड़ मूर्तियां बनानी होंगी। कल्लू सारी रात मूर्तियां बनाता रहा लेकिन सुबह होने पर उसकी मूर्तियां एक करोड़ से एक कम निकलीं। भगवान शिव शर्त पूरी न करने के कारण कल्लू को उनाकोटी में ही छोड़कर चले गए। तब से कल्लू कुमार का नाम उनाकोटी से जुड़ गया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
स्थानीय आदिवासियों के अनुसार कल्लू कुम्हार ने ही उनाकोटी की शिव मूर्तियों का निर्माण किया है। वह शिव का भक्त था। वह उनके साथ कैलाश पर्वत पर जाना चाहता था। भगवान शिव ने शर्त रखी कि वह एक रात में एक करोड़ शिव मूर्तियों का निर्माण करे। सुबह होने पर एक मूर्ति कम निकली। इस प्रकार शिव ने उसे वहीं छोड़ दिया। इसी मान्यता के कारण कल्लू कुम्हार का नाम उनाकोटी से जुड़ गया।