कल और आज के वैश्वीकरण में क्या अन्तर है?
Answers
Answered by
4
कल और आज के वैश्वीकरण में क्या अंतर है ? उतर : पहले समय में वस्तु तथा तैयार माल का आवागमन था | परन्तु अब व्यक्ति वस्तु विचार पूंजी तकनीक तथा कच्चे मॉल का भी आवागमन है |
विश्व के विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था के इस परस्पर जुड़ाव को वैश्वीकरण या ग्लोबलाइजेशन कहते हैं। ... इससे साफ पता चलता है कि एक उत्पाद के बनने और ग्राहकों तक पहुँचने के दौरान जितनी आर्थिक क्रियाएँ होती हैं, उनमें से विभिन्न क्रियाएँ दुनिया के विभिन्न देशों में सम्पन्न होती हैं। यह ग्लोबलाइजेशन का एक बेहतरीन नमूना है।
Similar questions