Hindi, asked by abhishek752397, 6 months ago

कल्पलता निबंध संग्रह के लेखक हैं​

Answers

Answered by arushi7224
6

Explanation:

इंटरमीडिएट हिंदी की विशेषज्ञ क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू चतुर्वेदी का कहना है कि 'कल्पलता' के लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी हैं, जो विकल्प में नहीं है।

Answered by bhatiamona
2

कल्पलता निबंध संग्रह के लेखक ‘हजारी प्रसाद द्विवेदी’ हैं।

व्याख्या :

  • हजारी प्रसाद द्विवेदी हिंदी के प्रसिद्ध रचनाकार आलोचक निबंधकार थे। उन्होंने अनेक ललित निबंधों की रचना की।
  • ‘कल्पलता’ निबंध संग्रह हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित एक निबंध संग्रह है, जिसकी रचना उन्होंने 1951 में की थी। इस निबंध में लगभग 19 निबंध हैं।
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध निबंध लेखक, आलोचनात्मक लेखक आदि रहे हैं। उनके कुछ निबंध संग्रह में अशोक के फूल, कल्पलता, विचार और तर्क, विचार प्रवाह, कुटज, आलोक पर्व, मध्यकालीन धर्म साधना आदि के नाम प्रमुख हैं।
Similar questions