कल्पना कीजिए आपके घर अचानक मेहमान आ जाए और घर में कोई नहीं है आप अकेले हैं घर में बहुत आए वह व्यवस्था है ऐसी स्थिति में आप मेहमान का स्वागत कैसे करेंगे
Answers
कल्पना कीजिए आपके घर अचानक मेहमान आ जाए और घर में कोई नहीं है आप अकेले हैं घर में बहुत आए वह व्यवस्था है ऐसी स्थिति में आप मेहमान का स्वागत कैसे करेंगे
यदि मैं घर में अकेली हूँ और अचानक से मेरे घर में मेहमान आ जाते है तो मैं दिल से उनका स्वागत करूंगी | मैं मेहमानों को अहसास नहीं होने दूंगी कि , घर में बहुत अव्यवस्थाएँ है। जब भी घर में कोई मेहमान आता वह हमेशा यही सोचता है कि की उनका स्वागत एक अच्छे दिल से हो , एक अच्छी से मुस्कुराहट से हो | मेहमान इसी से खुश हो जाता है | यदि मेहमानों से अच्छे से और हंस कर बात की जाए उनका हाल-चाल पूछा जाए तो वह बहुत खुश हो जाते है उन्हें अच्छा महसूस होता है | उन्हें अपनापन लगता है |
मैं मेहमानों को पानी , चाय के बाद उनके साथ बैठ कर उन्हें समय दूंगी और उनके साथ बाते करूंगी , ताकी मेहमानों का मन भी लग जाए और उन्हें किसी तरह का पराया अहसास न हो | मैं इस प्रकार मेहमानों के स्वागत करूंगी |