Social Sciences, asked by rajadubey425, 8 months ago

कल्पना कीजिए अगर एक दिन सूर्य ना निकले ऐसे में आपके जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।?​

Answers

Answered by jkaushal3gmailcom
55

Answer:

here is your answer

Explanation:

hope it helps...

Attachments:
Answered by shishir303
31

एक दिन अगर सूरज न निकले तो हमारे जीवन पर कोई विशेष प्रभाव नही पड़ेगा। हाँ अगर सूरज एक दिन से अधिक यानि एक सप्ताह तक न निकले या एक महीने तक न निकले तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा। एक सप्ताह सूरज न निकलने पर इस पृथ्वी पर जीवों के जीवन पर घोर संकट आ जायेगा।

सूरज हमारी पृथ्वी पर जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसकी किरणों से ही हमें ऊर्जा प्राप्त होती है, विटामिन डी प्राप्त होती है। सूरज के प्रकाश से ही इस दुनिया में उजाला होता है। पौधों को इससे ही भोजन मिलता है। सूरज की रोशनी से वातावरण में छाए अनेक विषैले जीवाणु समाप्त होते हैं। एक दिन अगर सूरज ना निकले तो हमारे जीवन पर कोई बहुत विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर सूरज कभी ना निकले या एक सप्ताह ना निकले तो हमारा जीवन प्रभावित हो सकता है। एक दिन सूरज न निकलने से हमारा जीवन थोड़े समय के लिए अस्त-व्यस्त हो जाएगा लेकिन एक दिन सूरज निकलने न से कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। ये  बिल्कुल उसी तरह होगा जैसे कि हम एक रात सोकर उठते है, तो एक रात में दुनिया में कुछ विशेष बदलाव नही आता। केवल एक दिन सूरज न निकलना एक रात की तरह ही होगा।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions