Hindi, asked by nbais8660, 1 day ago

कल्पना कीजिए की आप बहुत बड़े अभिनेता बन गए हैं? चारों ओर आपकी प्रसिद्धि है। आप बहुत प्रसन्न है। अभिनेता बनने के बाद आपकी क्या योजनाएं होंगी, वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by shrutivuttarkar
0

Answer:

मूंछें हो तो नत्थू लाल जैसी वरना ना हों...फिल्म शराबी में अमिताभ बच्चन का बोला यह डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। यह मशहूर संवाद अभिनेता मोहम्मद उमर मुकरी पर फिल्माया गया था। फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले मुकरी की आज यानी 4 सितंबर को उनकी पुण्यतिथि है।

परदे पर जिन्हें देखते ही दर्शकों के होंठों पर मुस्कुराहट आ जाती थी ऐसे ही एक शख्स थे मोहम्मद उमर मुकरी। चार फुट कद के गोल-मटोल मुकरी ने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी भूमिका चाहे छोटी ही क्यों ना रही, लेकिन दर्शकों को हंसाने में उन्होंने कभी कंजूसी नहीं की। उस दौरान बड़े से बड़ा स्टार भी मुकरी की हास्य प्रतिभा का कायल था। दिलीप कुमार, सुनील दत्त, राज कपूर, देवानंद, संजीव कुमार, प्राण ही नहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से भी उनकी गहरी यारी रही।

Similar questions