कल्पना कीजिए कि आप छात्रावास में रहते हैं आपको परीक्षा फॉर्म पर भरना पड़ा परीक्षा के लिए आपने अपने किसी साथी के रुपए लिए हैं अब उस साथी को पैसे वापस करने हैं अतः अपने पिताजी या माताजी को पैसे मंगवाने के लिए पत्र लिखें
Answers
Answered by
12
पिताजी को पैसे भेजने के लिए पत्र
मीरा मॉडल स्कूल छात्रावास,
बी – 2ए जनकपुरी,
दिनांकः 29, 6, 2017
पूज्य पिताजी,
सादर चरण स्पर्श।
आपको यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि मैंने द्वितीय सैमिस्टर (सत्र) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे अगले सत्र में छात्रवृति भी अवश्य मिलेगी।
परन्तु इस समय मुझे आठ सौ रूपये की आवश्यकता आ पड़ी है। छुट्टियों में हम सब छात्रों ने मिलकर शिमला जाने का कार्यक्रम बनाया है। मेरा नाम भी भ्रमणार्थियों की सूची में शामिल है। इसलिए आप कृपया शीघ्र ही आठ सौ रूपये भिजवा दें।
आशा है आप अपना स्नेह बनाएं रखेंगे। माता जी को नमस्ते और रीतू को प्यार।
आपका प्रिय पुत्र,
रोहित
Similar questions