कल्पना कीजिए कि आप किसी बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र में फंस गए हैं। अपनी आपबीती बताते हुए एक
अनुच्छेद लिखिए जिसका शीर्षक हो, ‘तूफ़ानी बारिश और मैं
Answers
अनुच्छेद लिखिए जिसका शीर्षक हो, ‘तूफ़ानी बारिश और मैं
Answer:
मेरे साथ यह हादसा हुआ है , मैं और मेरे दोस्त एक बार तूफ़ानी बारिश में फंस गए थे |
यह उस समय की बात है जब हम सब मिलकर मनाली जो हिमाचल प्रदेश में है| हम सब पहाड़ों में घूमने गए | हम सब ने प्रोग्राम बनाया हम सब राफ्टिंग करेंगे | उस दिन मौसम भी बहुत खराब था , लेकिन हम सब चले गए |
जैसे हम राफ्टिंग के लिए नदी में गए और अभी कुछ ही समय हुआ था वैसे ही बहुत तेज़ बारिश हुई तूफान चलने लगा | हम सब डर गए | मैं बहुत डर गया मुझे पानी से बहुत डर लगता है | यह सब देख कर मुझे और भी डर लगा | सब मुझे बोलने लगे हिम्मत रखो | गाइड अंकल ने हमें कहा कुछ नहीं डरो मत मैं सब को बहार निकाल दूंगा | हमनें हिम्मत रखी और बारिश बढ़ती ही जा रही थी | जैसे-तैसे अंकल ने हमें बहार निकाल दिया और हम सब ने राहत की साँस ली | यह मेरे जीवन का बहुत ही डरा हुआ दृश्य था जो मैं कभी नहीं भूल सकता |