Hindi, asked by jha676610, 1 month ago

कल्पना कीजिए कि आप के विद्यालय के वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक चक्रधर जी पधारे हैं आपको उनसे एक साक्षात्कार लेना है साक्षात्कार के दौरान आप उनसे क्या-क्या प्रश्न पूछना चाहेंगे 10 प्रश्नों की एक प्रश्न वाली तैयार कीजिए​

Answers

Answered by gd943935
4

Answer:

(1)मैं उनसे पूछ लूंगा कि उन्होंने इस कला में रुचि कब से है? (2) उन्हें इतने अच्छे अच्छे कविता सोच कैसे लेते हैं ? (3)हास्य कवि बनने की राह में उनके साथ कौन था? (4)हास्य कवि बनने की सोच उन्हे आई कहां से ? (5)एक साथ से कभी बनने के लिए क्या जरूरी है ? (6)हास्य कवि बनने का सफर कहां से शुरू किया था ।(7)क्या बचपन से उन्हें इसी में लिखी थी ।(8)जिंदगी में कुछ बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?(9)क्या हास्य कवि बनने के लिए उन्हें अपने जीवन में कभी भी कोई कठिनाई का सामना करना पड़ा है ?(10)आखरी में मैं यह सवाल पूछूंगा कि आपको मेरे प्रश्नों से आपको कोई दुखःतो नहीं हुआ?

Similar questions