कल्पना कीजिए कि आपको ब्रिटेन तथा कपास के इतिहास के बारे में विश्वकोश (Encyclopaedia) के लिए लेख लिखने को कह गया है। इस अध्याय में दी गई जानकारियों के आधार पर अपना लेख लिखिए।
Answers
उत्तर :
ब्रिटेन तथा कपास के इतिहास के बारे में विश्वकोश (Encyclopaedia) के लिए लेख :
ब्रिटेन और कपास के बीच गहरा संबंध रहा है । इसका कारण यह है कि औद्योगिक क्रांति सबसे पहले ब्रिटेन में आई थी । वहां 1780 के दशक में कारखाने खुले। इनमें से अधिकतर कारखाने सूती कपड़ा तैयार करते थे जिनसे जिसमें कपास कच्चे माल के रूप में उपयोग होता था। अतः ब्रिटेन को भारी मात्रा में कपास की जरूरत पड़ती थी । कारखानों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कपास की मांग भी बढ़ती गई। 1760 में ब्रिटेन अपने कपास उद्योग की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 25 लाख पौंड कपास का आयात करता था। 1787 में यह आयात बढ़कर 220 लाख पौंड हो गया। 1840 के दशक तक कपास उद्योग ब्रिटेन में औद्योगिकरण के पहले चरण का सबसे बड़ा उद्योग बन चुका था।
आशा है कि है उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
उन्नीसवीं सदी के यूरोप में कुछ उद्योगपति मशीनों की बजाय हाथ से काम करने वाले श्रमिकों को प्राथमिकता क्यों देते थे।
https://brainly.in/question/9629811
ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय बुनकरों से सूती और रेशमी कपड़े की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्या किया।
https://brainly.in/question/9629683
Explanation:
छोटी टिप्पणी में इनके बारे में बताएँ-(क) गुटेन्बर्ग प्रेस (ख) छपी किताब को लेकर इरैस्मस के विचार (ग) वर्नाक्युलर या देसी प्रेस एक्ट