कल्पना कीजिए कि दादाजी शहर आते हैं दादाजी और आपके बीच हुई बातचीत को वह वातालाप के रूप में लिखिए
Answers
Explanation:
huuuyyuerffreettyy
ii777777ugtyyyyyt
Answer:
वृद्धा को साइकिल पर लेकर पहुंचा कार्यक्रम में
नागौर में हुआ अंगदान, महादान कार्यक्रम
भास्कर न्यूज | नागौर
कहते हैं कि दादी-पोते के बीच स्नेह गहरा होता है। लालाप गांव में भी दादी-पोते के बीच स्नेह से भरे एक निर्णय ने समाज को बड़ा संदेश दिया है। दादी और पोते दोनों ने रविवार को एक कार्यक्रम में एक साथ अंगदान करने का संकल्प लिया है।
शीलगांव के शिव बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव व दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वावधान में अंगदान-महादान, उपहार जिंदगी का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कुछ दिनों से स्कूल परिवार की ओर से अधिक से अधिक अंगदान के लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी किया गया। ताकि लोगों की इस कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ाई जा सके। इसी बीच लालाप गांव के नरपत को इसकी जानकारी मिली। उसने अपनी दादी भीकी देवी को इस बारे में जानकारी दी। पहले तो वह इसे समझ नहीं पाई। लेकिन उसने दुबारा से अपने पोते नरपत से पूछा तो दादी भीकी देवी ने तत्काल कहा कि इससे बड़ा पुण्य का कार्य तो जीवन में हो ही नहीं सकता। 78 वर्षीय भीकी देवी अपने पुत्र साबुराम के साथ ही रहती है तथा पोता नरपत ही देखभाल करता है। दादी के अंगदान करने की बात जब परिवार को पता चली तो परिवार के लोगों ने भी दादी के इस निर्णय की सराहना की दादी के इस निर्णय के बीच भीखी देवी ने बताया कि अब वे इस कार्यक्रम के लिए वहां तक जाएंगी कैसे। क्योंकि वह चलने-फिरने में असमर्थ जो है। इस पर पोते नरपत को बाल फिल्म गौरू याद आई। वह फिल्म भी दादी-पोते के बीच अटूट स्नेह पर आधारित है।
40 आवेदकों ने लिया अंगदान का संकल्प
दैनिक भास्कर और शिव बाल मंदिर स्कूल के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में दादी-पोते के अलावा 40 लोगों ने अंगदान के लिए पंजीकरण करवाया तथा संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य दिव्या मदेरणा, राजाराम जाजड़ा सरपंच सिणोद, झुंझुनूं कन्या कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष नीतू फोगाट, महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष संतोष खुड़खुड़िया, मिर्धा कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र दौतड़ सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।