Hindi, asked by dakshitarani, 6 hours ago

कल्पना की सुंदर उड़ान हूँ मैं
भावनाओं का प्रचंड तूफ़ान हूँ मैं
प्राणियों में सबसे महान हूँ मैं
पर ताकत से अपनी अनजान हूँ मैं।
विचारों का बहता दरिया भी मैं हूँ
उस दरिया की नैया का खिवैया भी मैं हूँ
मैं ही बनाता हूँ दुनिया के नियम
और नियमों में जकड़ा इनसान भी मैं हूँ।
मैंने हिमालय का गुरूर भी तोड़ा है
मैंने ही धरती को चंद्रमा से जोड़ा है
मैंने ही तोड़ा है महासागरों का गौरव
और भूमि का गर्भ भी मैंने टटोला है।

Answers

Answered by mahimanayra
2

Answer:

You mean bhagwan

Yes

it's answer is bhagwan

But

I think that it is written from you

Nice

Similar questions