२, कल्पना करें कि आप यातायात के नियमों का सही पालन करते हुए साइकिल
से सड़क पर जा रहे हैं। सामने की तरफ से नियमों का उल्लंघन करता हुआ एक
बच्चा आपसे टकरा जाता है, परंतु आप पर ही गलती का आरोप लगता है। ऐसी स्थिति में आपने क्या किया? घटना लिखिए।
Answers
Answered by
4
ऐसी स्थिति में हम सबसे पहले सब कुछ भूल कर उस बच्चे को देखेंगे कि कहीं हमारी या उसकी किसी की भी गलती से उस बच्चे के कहीं गहरी चोट तो नहीं लगी और अगर उसे चोट लगती है तो हम उसको अस्पताल पहुंचाएंगे अथवा उसका उपचार करवाने में सहयोग करेंगे यही है एक अच्छे व सच्चे नागरिक की पहचान और फिर बाद में तसल्ली से उस सभी सवालों के जवाब देंगे जो लोग हम पर ठोक रहे हैं या लगा रहे हैं और अगर उस बच्चे की नहीं लगी होगी तो हम शांत सुबह से सभी लोगों को उस स्थिति का ध्यान दिलाएंगे व
Similar questions