Hindi, asked by khushbukumari6748, 10 months ago

कल्पवृक्ष के रचनाकार कौन हैं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कल्पवृक्ष के रचनाकार कौन है :

इसका सही जवाब है :

वासुदेव शरण अग्रवाल

व्याख्या :

कल्पवृक्ष के रचनाकार वासुदेव शरण अग्रवाल है |

कल्पवृक्ष’ एक निबंध संग्रह है, जिसकी रचना वासुदेव शरण अग्रवाल ने की थी। वासुदेव शरण अग्रवाल हिंदी के एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे, जिन्होंने अनेक निबंध एवं विवेचनात्मक ग्रंथों की रचना की। ‘कल्पवृक्ष’ उनके द्वारा रचित एक निबंध संग्रह है।

वासुदेव शरण अग्रवाल का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ 7 अगस्त 1904 को हुआ था, उनकी मृत्यु 26 जुलाई 1967 को हुई।  डॉ. वासुदेव शरण अग्रवाल जी द्वारा लिखी गई रचनाएँ  पृथ्वीपुत्र, कल्पलता, कल्पवृक्ष, भारत की एकता, राष्ट्र का स्वरूप आदि है |

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

वासुदेव शरण अग्रवाल |||

Similar questions