Hindi, asked by pratikdevgirikar, 1 month ago

कला तथा शास्त्र के विवेचन विश्लेषण के लिए
प्रयुक्त विशेष शब्दावली को ....कहा जाता है

रिभाषिक शब्दावली​

Answers

Answered by bannybannyavvari
0

Answer:

लोकतन्त्र की परिभाषा के अनुसार यह "जनता द्वारा, जनता के लिए, ...

Answered by krishna210398
0

Answer:

कला तथा शास्त्र के विवेचन विश्लेषण के लिए प्रयुक्त विशेष शब्दावली को कहा जाता है

Explanation:

पारिभाषिक शब्दावली या परिभाषा कोश, "ग्लासरी" या "ग्लॉसरी" (glossary) का प्रतिशब्द है। "ग्लासरी" मूलत: "ग्लॉस" शब्द से बना है। "ग्लॉस" ग्रीक भाषा का glossa है जिसका प्रारम्भिक अर्थ "वाणी" था। बाद में यह "भाषा" या "बोली" का वाचक हो गया। आगे चलकर इसमें और भी अर्थपरिवर्तन हुए और इसका प्रयोग किसी भी प्रकार के शब्द (पारिभाषिक, सामान्य, क्षेत्रीय, प्राचीन, अप्रचलित आदि) के लिए होने लगा। ऐसे शब्दों का संग्रह ही "ग्लॉसरी" या "परिभाषा कोश" है।

ज्ञान की किसी विशेष विधा (कार्य क्षेत्र) में प्रयोग किये जाने वाले शब्दों की उनकी परिभाषा सहित सूची पारिभाषिक शब्दावली (glossary) या पारिभाषिक शब्दकोश कहलाती है। उदाहरण के लिये गणित के अध्ययन में आने वाले शब्दों एवं उनकी परिभाषा को गणित की पारिभाषिक शब्दावली कहते हैं। पारिभाषिक शब्दों का प्रयोग जटिल विचारों की अभिव्यक्ति को सुचारु बनाता है।

इसके बाद उन्होने लम्बाई, क्षेत्रफल, आयतन, समय, सोना, चाँदी एवं अन्य धातुओं के मापन की इकाइयों के नाम और उनकी परिभाषा (परिमाण) दिया है। इसके बाद गणितीय संक्रियाओं के नाम और परिभाषा दी है तथा अन्य गणितीय परिभाषाएँ दी है।

कला तथा शास्त्र के विवेचन विश्लेषण के लिए

प्रयुक्त विशेष शब्दावली को ....कहा जाता है। रिभाषिक शब्दावली​

https://brainly.in/question/38638366?msp_srt_exp=4

कला और जीवन पर अनुच्छेद

https://brainly.in/question/49251960?msp_srt_exp=4

#SPJ3

Similar questions