कलायखंज क्या होता है
Answers
Answer:
mujhe nhi pta hai kisi aur se puch lena
यह एक प्रकार की बीमारी होती है जिसमे हमारी मांसपेशिया काम नहीं करती है |
Explanation:
कलायखंज एक बीमारी है जोकि खेसारी दाल से होती है जिसका अर्थ यह होता है कि शरीर में एक बीमारी उत्पन्न हो जाती है मांसपेशियों की जिसको हम आमतौर पर हिंदी भाषा में कहते हैं लकवा मार जाना इस बीमारी का मुख्य कारण है खेसारी की दाल का बहुत लंबे समय से सेवन करना इसको बहुत लंबे समय से खाते रहने से हमारे शरीर में एक प्रकार की बीमारी हो जाती है जिसको लकवा कहते हैं इसमें हमारी मांसपेशियां विकलांग हो जाती हैं और हमारे शरीर काम नहीं करता |
भारत में वह राज्य जहां पर यह बीमारी ज्यादा देखने को मिलती हैं जैसे कि उत्तर प्रदेश बिहार और मध्य प्रदेश हैं और यहां पर यह ज्यादा पाई जाती है यहां के लोग खेसारी दल को उबालकर खाते हैं या फिर पीस कर खाते है लगातार 6 महीने तक खाने से या फिर ज्यादा से ज्यादा समय इसका सेवन करने से इस बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगते हैं महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में यह बीमारी ज्यादा देखने को मिलती है |