Hindi, asked by abhiranjankumar1704, 1 year ago

Kala ghoda tez bhagta hai iska pad parichay

Answers

Answered by honeysingh96
112
* काला- गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'घोड़ा' का विशेषण

* घोड़ा- जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक

* तेज- रीतिवाचक क्रियाविशेषण अव्यय

* भागता है- अकर्मक क्रिया, वर्तमान काल, पुल्लिंग, एकवचन
Answered by Anonymous
37

" काला घोड़ा तेज़ भागता है "

पद परिचय कुछ इस प्रकार है :-

• काला : विशेषण , गुणवाचक विशेषण,

पुल्लिंग , एकवचन , संज्ञा ( घोड़ा ) का

विशेषता बता रहा है

• घोड़ा : संज्ञा , जातिवाचक , पुल्लिंग ,

एकवचन

• तेज़ : क्रिया विशेषण , पुल्लिंग

• भागता है : क्रिया , अकर्मक क्रिया , पुल्लिंग ,

एकवचन ।

नोट :-

• पद : वर्णों के समूह को शब्द कहते है , वही

शब्द जब वाक्यों में इस्तेमाल किया जाए उसे

पद कहते है ।

• पद परिचय : पदों का व्याकरण दृष्टी से

परिचय देना ही ' पद परिचय ' कहलाता है ।

Similar questions