कलकत्ता वासियों के लिए 26 जनवरी 1931 का दिन क्यों महत्वपूर्ण था?
Answers
Answered by
30
कलकत्ता वासियों के लिये 26 जनवरी 1931 का दिन इसलिये महत्वपूर्ण था क्योंकि इस दिन वो स्वघोषित स्वतंत्रता की दूसरी वर्षगांठ मना रहे थे। 26 जनवरी 1930 को इस स्वघोषित स्वतंत्रता की पहली वर्षगांठ मनाई गई थी लेकिन उस वर्ष साधारण तरीके से वर्षगांठ मनाई गई थी, जबकि इस बार दूसरी वर्षगांठ को जोर-शोर से मनाने की योजना थी।
Answered by
9
Answer:
26 जनवरी 1930 को गुलाम भारत में पहला स्वतंत्र दिवस मनाया गया था। यह सिलसिला आगे देश भी जारी रहा। इसलिए 26 जनवरी 1931 के दिन भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस लेखक सहित कोलकाता के लोग देश का दूसरा स्वतंत्र दिवस पूरे जोश और उमंग के साथ मनाने की तैयारी कर रहे थे ।यही कारण था कि यह दिन कलकत्ता वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बन गया।
hope this helps u mate.....
mark me as brainlist
Similar questions