Hindi, asked by Ggyhhjjnvfgbnh3756, 1 year ago

कलम का सिपाही किस लेखक को कहा जाता है

Answers

Answered by BrainlyVirat
29

कलम का सिपाही किस लेखक को कहा जाता है ?



=> कलम का सिपाही मुंशी प्रेमचंद जी को कहा जाता है ।


प्रेमचंद जी हिंदी एवम उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों में से एक माने जाते है। और उनकी जयन्ती हर साल 31 जुलाई को मनाई जाती हैं।


उनके कथा, कहानी और उपन्यास का मुकाबला आज के साहित्यकारों के बस की बात नहीं। 


इस प्रकार, कलम का सिपाही मुंशी प्रेमचंद जी को कहा जाता है ।


__________________________

Attachments:

muakanshakya: Awesome ! ☺️
Answered by Anonymous
18
\underline{\underline{\Huge\mathfrak{Answer :-}}}

प्रश्न ;-

कलम का सिपाही किस लेखक को कहा जाता है ?

&lt;b&gt;उत्तर ;- <br /><br />मुंशी प्रेमचंद जी को कलम का सिपाही कहा जाता है ।<br /><br />"कलम का सिपाही" उन्हें इसलिए कहा जाता था क्योंकि आज तक उनके द्वारा रचित कहानियों , सुन्दर एवं अविश्वश्निय उपन्यासों और साथ ही साथ उनके द्वारा रचित कथाओं को कोई चुनैती नहीं दे पाया और ये आज के जमाने के लेखक एवं साहित्यकारों के बस की बात भी नहीं है । अगर कोई करता भी है तोह वह उनसे लोहा लेने के बराबर होगा और जिसका परिणाम स्वयं के दाँत खट्टे होना होगा ।&lt;/b&gt;
Attachments:
Similar questions