कलम का सिपाही पाठ के आधार पर ग्रामीण और शहरी जीवन की समस्याओं पर अपने विचार लिखिए
Answers
Answered by
49
कलम का सिपाही पाठ के आधार पर ग्रामीण और शहरी जीवन की समस्याओं पर अपने विचार लिखिए :
ग्रामीण जीवन की समस्या : ग्रामीण जीवन को व्यतीत करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है | गाँव में सभी प्रकार के साधनों में कमी होती है | गाँव में सड़कें नहीं होती है , इसलिए परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं होते है | गाँव में शिक्षा से लेकर अस्पतालों तक की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है |
शहरी जीवन की समस्या : शहरों में आवास की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | वहाँ पर मकानों की भीड़ बढ़ती जा रही है | शहरों में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण , शहरों में हर साधन की कमी है | शहरों में रंग-बदरंग , उल्टे-सीधे मकान दिखाइ देते है | शहरों में बढ़ता हुआ प्रदूषण , शोर , भीड़-भाड़ धुआँ दिखाई देता है | शहरों में सभी लोग अपने में रहते है | वह लोग किसी से कोई मतलब नहीं रखता है |
Similar questions