Hindi, asked by lallatiyadav, 2 months ago

कलम का सिपाही पाठ के आधार पर ग्रामीण और शहरी जीवन की समस्याओं पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
49

कलम का सिपाही पाठ के आधार पर ग्रामीण और शहरी जीवन की समस्याओं पर अपने विचार लिखिए​ :

ग्रामीण जीवन की समस्या  : ग्रामीण जीवन को व्यतीत करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है | गाँव में सभी प्रकार के साधनों में कमी होती है | गाँव में सड़कें नहीं होती है , इसलिए परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं होते है | गाँव में शिक्षा से लेकर अस्पतालों तक की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है |

शहरी जीवन की समस्या : शहरों में आवास की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | वहाँ पर मकानों की भीड़ बढ़ती जा रही है | शहरों में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण , शहरों में हर साधन की कमी है | शहरों में रंग-बदरंग , उल्टे-सीधे मकान दिखाइ देते है | शहरों में बढ़ता हुआ प्रदूषण , शोर , भीड़-भाड़ धुआँ दिखाई देता है | शहरों में सभी लोग अपने में रहते है | वह लोग किसी से कोई मतलब नहीं रखता है |

Similar questions