Hindi, asked by sehgalsurbhi, 8 months ago

kalpana chawla ne apna sapna kis prakar pura kia

Answers

Answered by Anonymous
4

कल्पना चावला ने आज ही के दिन 19 नवंबर 1997 को अपना पहला अंतरिक्ष मिशन शुरू किया था। तब उनकी उम्र महज 35 साल थी। उन्होंने 6 अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेस शटल कोलंबिया STS-87 से उड़ान भरी। अपने पहले मिशन के दौरान कल्पना ने 1.04 करोड़ मील सफर तय करते हुए करीब 372 घंटे अंतरिक्ष में बिताए थे।

Answered by crazybrain257
2

Answer:

कल्पना चावला ने अपने भारत देश का वो सपना पूरा किया था, जो हर भारतीय व्यक्ति देखता था। वो सपना है खुले आसमान में पक्षियों की उड़ना, जो कल्पना चावला ने पहली बार पूरा किया था। कल्पना चावला अपने बचपन से ही आसमान में उड़ते विमान में रूचि रखती थी इसलिए उसने बड़े होने के बाद वैमानिकी इंजीनियरिंग ले ली।

Similar questions