Hindi, asked by Ajstr3909, 1 year ago

Kalpana chawla ne apni kin vishestayon se svayam ko kaise pramanit kiya?

Answers

Answered by shishir303
2

O  कल्पना चावला ने अपनी किन विशेषताओं से स्वयं को प्रमाणित किया?

➲  कल्पना चावला की परवरिश उदारवादी परिवार में हुई थी। उनका जन्म हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था। उनके अपने परिवार की तरफ पूरा समर्थन मिला था। जब कल्पना चावला पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने के लिए जाती थी तो वह कई किलोमीटर की दूरी कर अकेले ही साइकिल पर जाती थी। उस समय उनका पहनावा जींस टी-शर्ट था। उस समय के उत्तर भारतीय लड़कियों के सलवार-कमीज से अलग हटकर उनका पहनावा था। इससे उनकी अलग ही पहचान बन गयी थी। इस प्रकार उनके उदारवादी परिवार में होने के कारण उनकी विचार आधुनिक और प्रगतिशील थे। इसलिए जब कल्पना चावला इंजीनियरिंग करने के बाद अमेरिका में उच्च अध्ययन के लिये गईं तो उन्होंने स्वयं को विदेशी परिवेश में ढालने में कोई दिक्कत नही आयी। अमेरिका में कल्पना चावला ने फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर जीन पियरे हैरिसन से शादी की और स्वयं को पूरी तरह अमेरिकी परिवेश में ढाल लिया। इस तरह कल्पना चावला एक परिवेश में जन्म लेकर भी जहाँ पर लड़कियों को कोई विशेष प्रोत्साहन नही दिया जाता, अपना एक विशेष मुकाम बनाया और अपनी विशेषताओं द्वारा खुद को प्रमाणित किया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
0

Answer:

कल्पना चावला

Explanation:

देश कल्पना चावला का सदा ऋणी रहेगा।

कल्पना चावला का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था।लेकिन फिर भी पिता ने कल्पना को स्कूल भेजा और खूब प्रोत्साहित किया।

स्कूल में सभी टीचर कल्पना की बुद्धिमत्ता और

प्रतिभा से प्रभावित हुए।आगे जाकर कल्पना चावला astronaut हुई और देश विदेश में सराहा गया

Similar questions