Kalpana Kijiye ki aap ek Panchi Hai jisse Pinjre Mein Band Kar Diya gaya hai aap usse a bahar nikalne ka kya Prayas Karenge
Answers
अगर मैं पंछी होता :-
अगर मैं पंछी होता और अगर मुझे कोई पिंजरे में बंद कर लेता तो मैं पहले तो उस वायक्ति से विनम्रता से प्रार्थना करता कि मुझे पिंजरे में बंद मत करो मुझे आज़ाद कर दो क्यूंकि मेरा परिवार मेरे लिए परेशान हो रहा होगा मेरे बच्चे मेरे आने की राह देख रहे होंगे वह भूखे प्यासे होंगे | पर दया करो ,सोचो अगर तुम्हे कोई इस तरह तुम्हारे बच्चों से दूर कर दे तो तुम पर क्या बीतेगी |
और अगर वह व्यक्ति मुझे फिर भी आज़ाद नहीं करेगा तो फिर मैं साम-दाम दंड-भेद की नीति(चाणक्य नीति) का इस्तेमाल करूँगा | जब वह मुझे खाना या पानी देने आएगा तो मैं जल्दी से उड़ जाऊँगा, उसके लिए मुझे उसे चोट भी देनी पड़े तो भी मैं पीछे नहीं हटूँगा |क्यूंकि जब घी सीधी उँगली से ना निकले तो उँगली टेड़ी करनी ही पड़ती है |
अगर मैं पंछी में होती मुझे कोई पिंजरे में बंद कर देता तो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता| मैं उससे निकलने का प्रयास अवश्य करती|
एक पिंजरे में रह कर भी सब कुछ पा कर भी मुझे अच्छा नहीं लगता | चाहे मुझे मेरे मालिक सोने के बर्तन में खाना देते , बहुत-बहुत अच्छे पकवान देते , पर मुझे यह स बिलकुल अच्छा नहीं लगता | मेरा मन तो बस आज़ादी में लग रहता कब मैं बहार निकलू और अपने मर्ज़ी से आज़ादी से घूम सकूं|
मुझे बहार की आज़ादी पसंद है | मैं बहार निकलने की कोशिश करता और करता रहता जब तक मैं आज़ाद नहीं हो जाता | मुझे बहार आकाश में उड़ना और खुद भोजन की तलाश करके खाना अच्छा लगता है | मुझे कैद नहीं पसंद | जिस प्रकार मनुष्य को आज़ादी पसंद है उसी प्रकार हम पंछियों को भी आज़ादी का हक़ है और जीने का|
मैं बहुत प्रयास करती और अंत में मालिक मुझे खुद आज़ाद कर देता |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/434674
Yadi main pakshi hota par nibhand