Hindi, asked by gajananbute2, 1 month ago

कमाई किसकी एकांकी के कनक प्रभा के पति का नाम क्या था ? ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘कमाई किसकी’ एकांकी मे कनकप्रभा के पति का नाम ‘हीरालाल शर्मा’ था।

व्याख्या :

‘कमाई किसकी’ एकांकी मध्यमवर्गीय परिवार की समस्याओं पर केंद्रित एक एकांकी है। इस एकांकी की लेखिका डॉ सुशीला कपूर है। डॉ सुशीला कपूर मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुकी हैं।

‘कमाई किसकी’ नाटक के प्रमुख पात्रों में कनक प्रभा, हीरालाल शर्मा, मंजुला मलिक, सत्येंद्र और लीलावती हैं। कनक प्रभा कहानी एकांकी की मुख्य पात्र है, जो बालिका विद्यालय की शिक्षिका है। उनके पति का नाम हीरालाल शर्मा है। मंजुला मलिक कनक प्रभा की पड़ोसन है और सत्येंद्र वकील हैं जो हीरालाल शर्मा के मित्र हैं। लीलावती सत्येंद्र की पत्नी है।

Similar questions