Hindi, asked by shaileshinwati85, 2 months ago

कम्प्यूटर के आने से सूचना और संचार के क्षेत्र मे क्रांति आ गई है सिदू किजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

कम्प्यूटर के आने से सूचना और संचार के क्षेत्र मे क्रांति आ गई है सिद्ध किजिए​ :

कम्प्यूटर के आने से सूचना और संचार के क्षेत्र मे क्रांति आ गई है :

कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे है। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है । कम्प्यूटर के आने से सूचना और संचार के क्षेत्र में बहुत प्रगति हो गई है |

        आज के समय में ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी है।  इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते है।

    ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी हैं । संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्‌भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते है।

       सभी कार्यालयों, बैंकों, सार्वजनिक संस्थानों आदि में इसका उपयोग किया जा रहा है । रेल और हवाई यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग में यह प्रमुख भूमिका निभाता है । इसके बिना आज कल जीवन कंप्यूटर के बिना मुश्किल सा बन गया है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/39425605

कंप्यूटर द्वारा कार्य की पद्धति पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा कीजिए​

Similar questions