Economy, asked by vineshmudaliar, 11 months ago

कम्प्यूटर की उपयोगिता​

Answers

Answered by ashwini013
2

Heyaa☺

____________________

कम्प्यूटर की उपयोगिता

Answer is in the above attachment.

Refer to it.

______________________

Hope it helps..✌

Attachments:

vineshmudaliar: thanks yea its helpful
ashwini013: wello☺
Answered by Anonymous
4

Answer:

कंप्यूटर

विज्ञान के इस आधुनिक युग में मानव के लिए कुछ भी असंभव नहीं रह गया है । मानव अपनी प्रतिभा , योग्यता तथा अपनी बुद्धि के बल पर उसने आज अनेक प्रकार के ऐसे आविष्कार कर लिए हैं, जिन्हें देखकर सृष्टिकर्ता ब्रह्मा को भी चौक जाना पड़ेगा । कंप्यूटर भी एक ऐसी ही अद्भुत अविष्कार है ।

कंप्यूटर वास्तव में एक प्रकार का कृत्रिम मस्तिष्क है , जो कुछ ही क्षण में अनेक प्रश्नों के उत्तर दे सकता है , कठिन से कठिन गाना ना आए कर सकता है और वह भी पूरी तरह सही । गणित की जिन समस्याओं को समझाने में मनुष्य को पहले कई घंटे लग जाते थे , वही समस्याएं कंप्यूटर के द्वारा कुछ ही पलों में हल कर दी जाती है । जरा सोचो स्कूल बोर्ड के लाखों परीक्षार्थियों का परीक्षा फल तैयार करने में कितना समय लगेगा । फिर उन में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों की गणना करना । विशेष योग्यता प्राप्त करने वालों की संख्या अलग से निकालना कितना कठिन काम होगा , परंतु परंतु कंप्यूटर की सहायता से यही काम दो-तीन दिनों में ही हो जाते हैं । कंप्यूटर कंप्यूटर का बटन दबाइए , उत्तर आपके सामने प्रस्तुत हो जाता है । ऐसा सारे जनक उपहार किसी जादू से कम नहीं होगा । सन् 1642 में फ्रांस के वैज्ञानिक पाॅस्कल ने संसार का सबसे पहला सरल कंप्यूटर बनाया था । उसके बाद से कंप्यूटर में सुधार होते गए तथा वैज्ञानिकों ने तरह-तरह की नई प्रक्रियाएं विकसित की ।

आज कंप्यूटर एक आवश्यकता बन गई है । इसका उपयोग कलपुर्जे बनाने , डाक छाटने , रोगियों रोगियों की चिकित्सा करने , टिकटों का आरक्षण करने , मौसम की जानकारी देने , बैंक में खाता धारियों का हिसाब किताब रखने , विमान परिवहन , शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है । आज का सैन्य विमान तो पूरी तरह कंप्यूटर पर ही आधारित है । विमानों को उड़ाने से लेकर शत्रु पर हमले के समय उन पर किस प्रकार आक्रमण किया जाए , यह अभी कंप्यूटर द्वारा ही तय कि जाती है ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions