कम्प्यूटर के विभिन्न भाग कौन-से हैं और वे कैसे कार्य करते हैं?
Answers
Answer:
इनपुट आउटपुट डिवाइस (Input-Output Device) ...
सिस्टम यूनिट (System Unit) ...
Computer मेमोरी (Memory) ...
Computer Memory – मेमोरी दो किस्मों की होती है, रौम (ROM) और रैम (RAM) ...
स्टोरेज यूनिट (Storage Unit) ...
संचार ...
मॉनिटर (Monitor) ...
की-बोर्ड (Keyboard)
"कम्प्यूटर के विभिन्न भाग कौन-से हैं और वे कैसे कार्य करते वो बर्णन किया गया है-
• कम्प्यूटर के नाम इसके अनिबार्य कार्य अर्थात् कॉम्पुट(गणना) से निकला है। सामान्य रूप में यह माना जा सकते है कि किसी भी गणना के लिए प्राथमिक आँकरो की अबश्यकता होती है और उनमें प्रचालन किया जाता है। इसका अर्थ है कि आँकरो प्राप्त करना, उनका प्रसंकस्कारण करना, प्रचालन के बिभिन्न स्तरों पर आकड़ो को मेमोरी में रखना, कुछ आखड़ो का सेट तैयार रखना जो सभी प्रचालन के लिए आबश्यक है और प्रचालनों का परिणाम देना।
• अतः अनिबर्यात: एक कम्प्यूटर से तात्पर्य है घटकों की ब्याबास्था, जिसके द्वारा (1)डाटा इनपुट लिया जाता है और आउटपुट दिया जाता है।(2)प्रसंस्करण इकाई, जिसे केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई कहते है; और(3)मेमोरी स्थल जो केबल पठनीय मैमोरी(ROM) अथबा RAM हो सकता है।
"