Computer Science, asked by intelegence4850, 8 months ago

कम्प्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं? उनका परिचय दीजिए। या लैन तथा वैन से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहित समझाइए। या लैन तथा वैन पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए। या वैन को संक्षेप में समझाइए। या वैन का संक्षिप्त वर्णन कीजिए। या विभिन्न प्रकार के नेटवर्क को समझाइए।

Answers

Answered by qwchair
0

Answer:

नेटवर्क की तीन कैटेगरी होती है:

LAN (लोकल एरिया नेटवर्क )

MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क )

WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)

Explanation:

LAN(लोकल एरिया नेटवर्क):

यह ऐसा समूह है जो एक संस्थान के सभी कंप्यूटर को एक साथ जोड़ता है. यह सभी कंप्यूटर एक निश्चित क्षेत्रफल में एक साथ होते हैं और इन कंप्यूटर को जोड़ने के लिए एक ही तकनीक (इथरनेट) की सहायता ली जाती है.

लोकल एरिया नेटवर्क सबसे आसान एवं सहज नेटवर्क है. इस नेटवर्क में डाटा स्पीड इथरनेट नेटवर्क में लगभग 10 MBps एवं गीगाबाइट ईथरनेट पर लगभग 1GBps तक पहुंच सकती है. एक लोकल एरिया नेटवर्क 100 से लेकर 1000 कंप्यूटर को जोड़ सकता है|

अगर लैन नेटवर्क को ध्यान से देखा जाए तो सर्विस के आधार पर इसके दो अलग ऑपरेटिंग मोड हो सकते हैं|

WAN(वाइड एरिया नेटवर्क):

जब भूभाग का क्षेत्रफल ज्यादा हो तो ऐसे कंप्यूटर लिंक को जोड़ने के लिए वैन (WAN) या वाइड एरिया नेटवर्क (एक्सटेंडेड नेटवर्क) की आवश्यकता पड़ती है यह एक बड़े भूभाग के लैन नेटवर्क को जोड़ता है.

इस नेटवर्क में कनेक्शन स्पीड लागत पर निर्भर करता है. एरिया बढ़ने के साथ लागत बढती है ओर स्पीड कम होती है.

वैन राउटर की सहायता से ऑपरेट होता है जो डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे उचित रास्ता तय करता है.

Answered by DeenaMathew
0

कम्प्यूटर नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं:

1.लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

2.मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)

3.वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

लोकल एरिया नेटवर्क: लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है, जो एक ही स्थान मे कार्य करता है जैसे घर, कार्यालय, अथवा स्कूल या हवाई अड्डाl

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN): ये ऐसा नेटवर्क है जो दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ते हैं। यह लेन (LAN) से बड़ा नेटवर्क होता है, और वेन (WAN) से छोटा नेटवर्क होता है। इस नेटवर्क की सहायता से एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ा जाता है।

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN): वैन नेटवर्क का इस्तेमाल लोकल एरिया नेटवर्क और दूसरे नेटवर्क को एक दुसरे से जोड़ने के लिए वाइड एरिया को कवर करने के लिये किया जाता हैl

Similar questions