Hindi, asked by coolestishikajain, 1 year ago

कम रोशनी में पढने के कारण विद्ययाथी अपनी ऑखें गवा बैठा। संयुक्त वाक्य में बदलिए

Answers

Answered by AryaPriya06
32

विद्यार्थी ने अपनी आँखें गवां दी क्योंकि वह कम रोशनी में पढ़ता था।

Hope this helps.

Answered by rajeev105
14

सयुंक्त वाक्य की परिभाषा

ऐसा वाक्य जिसमे दो या दो से अधिक उपवाक्य हो एवं सभी उपवाक्य प्रधान हों, ऐसे वाक्य को सयुंक्त वाक्य कहते हैं।

सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। ये उपवाक्य एक दूसरे पर आश्रित नहीं होते एवं सयोंजक अव्यय उन वाक्यों को मिलाते हैं।

सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।

Similar questions