Hindi, asked by abdulgaffar986757539, 6 hours ago

कमी से अपूर्व कराले जन्मदिवस की बधाई देते हैं अपनी सहेली को पत्र लिखो​

Answers

Answered by mastershubhdelhi
0

Question thik se likho yaar

Answered by BʀᴀɪɴʟʏAʙCᴅ
1

कमला छात्रावास,

पटना

दिनांक 16 October, 2021

प्रिय सखी मधुलिका,

सप्रेम नमस्ते

मुझे जानकर अति प्रसन्नता हो रही है कि अगले हफ्ते की 8 तारीख को तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की अग्रिम बधाई। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि अगले हफ्ते ही मेरे विद्यालय की भी छुट्टियां घोषित हुई है और इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगी। यह पल हम दोनों के लिए अत्यंत आनंददायक होगा। तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद के अनुरुप एक प्यारा-सा तोहफा लिया है जो तुम्हें अवश्य पसंद आएगा।

तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियां लाए यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो।

वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगी लेकिन फिर भी मेरा मन तुम्हें बार-बार शुभकामनाएं देना चाहता है ताकि तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे। शेष बातें मिलने पर।

चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

तुम्हारी अभिन्न सहेली

रुचिका

Similar questions