कम -से -कम शब्दों में खबरों की महज़ सूचना देना क्या कहलाता है-
Answers
O कम -से -कम शब्दों में खबरों की महज़ सूचना देना क्या कहलाता है?
► ब्रेकिंग न्यूज़ या फ्लैश न्यूज़
कम से कम शब्दों में किसी खबर को पेश करना या उस खबर की सूचना देना ब्रेकिंग न्यूज़ या फ्लैश कहलाता है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया यानी टीवी समाचार के क्षेत्र में फ़्लैश या ब्रेकिंग न्यूज़ एक महत्वपूर्ण चरण है, जो किसी भी खबर के आने पर तुरंत कम से कम शब्दों में उस खबर के मुख्य बिंदुओं को प्रस्तुत करने का एक तरीका है। इसमें फ्लैश या ब्रेकिंग न्यूज़ के तहत किसी खबर के मुख्य हेडलाइन को फ़्लैश या ब्रेकिंग न्यूज़ के रूप में टीवी स्क्रीन पर प्रस्तुत कर दिया जाता है। बाद में उस खबर के विषय में विस्तार से बताया जाता है।
फ्लैश या ब्रेकिंग न्यूज़ पेश करने का मकसद दर्शकों को आकर्षित करना है, ताकि वह खबर जानने के उत्सुक हो सकें और फिर टीवी पर उस खबर के अन्य बिंदुओं को विस्तार से बताया जा सके।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○