Accountancy, asked by pawarshindhuben, 10 months ago

कमीशन खाता का वर्गीकरण कीजिए
S​

Answers

Answered by prasadsapkal282
0

Answer:

please mark as BRAINLIEST answer

Explanation:

प्रत्येक लेनदेन में दो पहलू या पक्ष होते हैं। खाता-बही (Ledger) में प्रत्येक पक्ष का एक खाता बनाया जाता है। खाता (Account) खाता बही (लेजर) का वह भाग है जिसमें व्यक्ति, वस्तुओं अथवा सेवाओं के सम्बन्ध में किए हुए लेनदेनों का सामूहिक विवरण लिखा जाता है। इस प्रकार प्रत्येक खाते की स्थिति का पता लग जाता है कि वह खाता लेनदार (Creditor) है तथा देनदार (Detor)। दोहरी प्रणाली के अनुसार स्रोतों में लेनदेनों को लिखने के लिए खातों के वर्गीकरण को जानना आवश्यक है।

खातों के प्रकार

व्यक्तिगत खाते (Personal accounts)

1. एक व्यक्ति का खाता, (जैसे राम का खाता, मोहन का खाता, पूंजी खाता)

2. फर्म का खाता (जैसे गुप्ता ब्रदर्स, मै. गणेश प्रसाद राजीव कुमार)

अव्यक्तिगत खाते (Impersonal accounts)

वास्तविक खाते (real accounts)

माल खाता (Goods account),

रोकड खाता (cash account)

मशीन खाता

भवन खाता आदि

नाममात्र खाते (nominal accounts)

आय के खाते

प्राप्त ब्याज खाता

कमीशन खाता, आदि

व्यय के खाते

वेतन खाता

किराया खाता

मजदूरी खाता

ब्याज खाता आदि

Similar questions