Hindi, asked by aswanthsukumar8004, 1 year ago

कम वेतन मिलने के संदर्भ में एक नौकर का अपने मालिक से हुई वार्ता को संवाद रूप में प्रस्तुत करें I

Answers

Answered by bhatiamona
0

कम वेतन मिलने के संदर्भ में एक नौकर का अपने मालिक से हुई वार्ता को संवाद रूप में प्रस्तुत करें I

नौकर: नमस्ते मालिक|

मालिक: नमस्ते रमेश |

नौकर: मालिक मुझे इस महीने का वेतन चाहिए |

मालिक: ठीक है , मैं कल दे दूंगा |

नौकर: ठीक है मालिक |

अगले दिन  

मालिक: आ गए रमेश ?

नौकर: हाँ जी  मालिक , नमस्ते मालिक |

मालिक: नमस्ते रमेश , यह तुम्हारा वेतन |

नौकर: मालिक ये तो कम है , इसमें 1000 तो कम है?

मालिक: रमेश तो तुम 5 दिन काम में भी नहीं आए थे और मुझे बताया भी नहीं ?

नौकर: मालिक मैं किसी काम से बहार गया था ?

मालिक: रमेश तुम्हें मुझे बताना चाहिए था , तुम्हारी जगह मैं 5 दिन किसी और से काम करवाया और मुझे उसे पैसे देने पड़े , क्योंकि तुम जानते हो मुझ से काम नहीं होता कुछ  भी |

नौकर: ठीक है , मालिक अगली बार से ध्यान रखूंगा |

मालिक: ठीक है |

Similar questions