कमल के फूल का सूर्योदय के समय खिलना तथा सायकाल के समय बंद होना सजीवों के किस
लक्षण को प्रदर्शित करता है
1.गति
3. उद्दीपन
2.उत्सर्जन
4.संवेदनशीलता
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ 4. संवेदनशीलता
⏩ कमल के फूल का सूर्योदय के समय खेलना तथा सायंकाल के समय बंद होना सजीवों की संवेदनशीलता के लक्षण को प्रदर्शित करता है। कमल का फूल का सुबह सूर्योदय के समय खिलना तथा सायंकाल सूर्यास्त के समय बंद हो जाना प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता का लक्षण प्रदर्शित करता है। इसके अलावा रात में कचनार की कली का खिलना अथवा इमली की पत्ती का बंद होना यह दोनों उदाहरण भी विकास के प्रति संवेदनशीलता का लक्षण प्रदर्शित करते हैं। जब छुईमुई नामक पौधे को छूते हैं, तो उसकी पत्तियां बंद हो जाती हैं। ये उदाहरण सजीवों की स्पर्श के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions