Hindi, asked by rohanjha478, 1 month ago

कमल / कुसुम शर्मा, १०४- ए-1, साईधाम सोसयटी, दादर, मुंबई से अपनी सोसायटी में कोविड - १९ से बचाव के संदर्भ में सोसायटी में हो रही लापरवाही पर ध्यान आकर्षित करते हुए सोसायटी सचिव को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखता / लिखती है । pls write the letter and and give the pic or text it in hindi do not spam or else you will be reported ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

कमल / कुसुम शर्मा, १०४- ए-1, साईधाम सोसयटी, दादर, मुंबई से अपनी सोसायटी में कोविड - १९ से बचाव के संदर्भ में सोसायटी में हो रही लापरवाही पर ध्यान आकर्षित करते हुए सोसायटी सचिव को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखता / लिखती है ।

प्रेषक : कुसम शर्मा,

104- ए-1, साईधाम सोसायटी,

दादर, मुंबई

सेवा में,

श्रीमान सोसायटी सचिव,

साईधाम सोसायटी,

दादर, मुंबई |

महोदय ,

         सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कुसम शर्मा है | मैं साईधाम सोसायटी का रहने वाला हूँ | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि कोविड - 19  महामारी के प्रति सोसायटी में लोग लापरवाही कर रहे है | लोग बिना मास्क के घूम रहे है | सामाजिक दूरी का कोई भी पालन नहीं कर रहे है | सोसायटी में लोग बाहर से आ रहे और जा रहे है पर कोई होम कोरिटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है |

सोसायटी में कोविड - 19  महामारी के केस बढ़ते ही जा रहे है | यदि इस लापरवाही को नहीं रोका गया तो , यह केस बढ़ते ही जाएँगे और हम सबका रहना मुश्किल हो जाएगा | आपसे मेरा निवेदन है कि सोसायटी में हो रही लापरवाही पर ध्यान को ध्यान मर रखते हुए आवश्यक व्यवस्था करवाई जाए और लोगों को निमयों का पालन करने की सलाह दिए जाए |

आशा करता हूँ आप इस विषय में विचार करेंगे |

धन्यवाद ,

कुसम शर्मा,

104- ए-1, साईधाम सोसायटी,

दादर, मुंबई |

Similar questions