Hindi, asked by kapoorindu930, 3 days ago

कमल ककड़ी में कुछ शब्द छिपे हैं कोई 6 शब्द लिखो​

Answers

Answered by shishir303
0

कमलककड़ी में छिपे शब्द इस प्रकार हैं....

कमलककड़ी (छः शब्द)

कमल : एक फूल

कल : समय का प्रतीक

मल : विष्ठा, शरीर से उत्सर्जित किया जाने वाला बेकार पदार्थ

कड़ी : जंजीर, जोड़े जाने की प्रक्रिया

ककड़ी : खीरा, खीरा की ही जाति की एक सब्जी जो लंबी होती है

मकड़ी : एक कीट, जंतु, जाला बुनने वाला जंतु

व्याख्या :

कमलककड़ी कमल के फूल की जड़-तना होती है। कमल का भूल पानी के अंदर के अंदर कई फीट तक फैला होती है। ये ही तना या जड़ कमलककड़ी कहलाती है। इसका उपयोग सब्जी या सलाद के रूप में किया जाता है। अंग्रेजी में इसे लोटस रूट बोलते हैं।

Similar questions