कमल/कमलेश पाटिल,'माऊली निवास', बोरकर मार्ग, वास्को गोवा से अपने मित्र/अपनी सहेली रमेश/रमा को पाठशाला में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम इनाम पाने के कारण बधाई देते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
कृपया मुझे उपरोक्त संदर्भ के साथ एक पत्र की आवश्यकता है
मुझे इस पत्र की तुरंत आवश्यकता है कृपया कृपया मदद करें
Answers
Answer:
Hope it helps!! Mark this answer as brainliest if u found it useful and follow
me for quick and accurate answers...
Explanation:
माऊली निवास,
बोरकर मार्ग,
वास्को गोवा
16.02.2021
प्रिय सखी रमा,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी वहां कुशल होगी I
मुझे आज ही तुम्हारा पत्र मिला और मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने अन्तर्राज्यी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है I मेरी तरफ से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो I तुम्हारी चित्रकला में रुचि के बारे में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है I यह तुम्हारी मेहनत का ही परिणाम है कि तुमने आज अन्तर्राज्यी प्रतियोगिता में जीत हासिल की और अपने माता-पिता को गौरान्वित किया I मेरी यही कामना है कि तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करती रहो I एक बार फिर तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो I
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम देना I
तुम्हारी सखी,
कमल पाटिल