Hindi, asked by Sararehan, 10 months ago

Kamal phul striling hai ya pulling

Answers

Answered by alkeshyadav1607
10

Answer:

पुल्लिंग है क्युंकि हम बोल सकते हैं की कमल लगा है लेकिन यह न्ही बोल सकते की कमल लगी है

Answered by bhatiamona
2

कमल फूल है स्त्रीलिंग या पुल्लिंग

कमल फूल है पुल्लिंग है|

पुल्लिंग - जो संज्ञा शब्द पुरुष वर्ग के वाचक तथा वस्तु आदि होते हैं, उन्हें पुल्लिंग कहते हैं। जैसे, लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा आदि। पिता, राजा, घोड़ा, कुत्ता, आदमी, शिव, हनुमान, शेर, सेठ, मकान, लोहा, चश्मा, खटमल, फूल, नाटक, पर्वत, पेड़, मुर्गा, बैल, भाई आदि।

पुल्लिंग शब्द के उदाहरण

पर्वतों के नाम , देशों के नाम , क्षत्रों के नाम ,महासागरों के नाम ,अनाजों के नाम , फूलों के नाम

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14596436

सरसों कैसा शब्द है

1.पुल्लिंग

२.स्त्रीलिंग

Similar questions