Hindi, asked by aadilkhan41489, 8 months ago

कमरा का बहुवचन क्या है​

Answers

Answered by disha6880
20

Answer:

kamre.

I hope it had helped u!

Answered by mindfulmaisel
1

कमरा का बहुवचन 'कमरे' है.

कमरा की परिभाषा-

'कमरा' या कक्ष किसी इमारत या घर के भाग को कहते हैं, जो भाग पूरे घर के किसी ऐसे हिस्से को कहते हैं जो दीवार से घिरा हुआ और अलग हो.

बहुवचन की परिभाषा- बहुवचन एक से अधिक का बोध कराने वाले शब्द को कहते हैं.

कमरा का बहुवचन 'कमरे' होता है.

वाक्य में प्रयोग -

१. यह कमरा मेरा है.

२. ये दो कमरे हमने किराए पर लिए हैं.

३. हमारे घर में कई कमरे हैं.

Similar questions