kamvali teens din kam par nahi aai ies Batoi par Rena bohat neeraj chauthe Din jaab kamvali bai aai tu neha aur kamvali ke bich Madhyam samvad likhiye hindi mein
Answers
Answer:
काम वाली बाई : नमस्ते मैडम |
रिना : नमस्ते | तीन से कहाँ गायब थी तुम आई नहीं और बताया भी नहीं?
काम वाली बाई : मैडम मेरी बेटी बहुत बीमार थी |
रिना : तुम्हें बताना तो चाहिए था , मैं तुम्हारा इंतजार कर रही थी | बिना बताए कोई जाता है क्या ?
काम वाली बाई : मेरी बेटी शाम को खेलते-खेलते गिर और उस सर फट गया मैं अस्पताल में थी |
रिना : अब ठीक है तुम्हारी बेटी |
काम वाली बाई : हां जी मैडम ठीक है , बस टांके लगे है |
रिना : तुम किसी को तो भेज सकती थी बताने के लिए या फोन कर देती |
काम वाली बाई : मैंने अपने पड़ोस के बच्चे के पास संदेश भेजा था , आपको नहीं मिला |
रिना : नहीं मुझे किसी ने नहीं बताया |
काम वाली बाई : माफ कर दो मैडम आगे से यह गलती कभी नहीं होगी |
रिना : कोई बात नहीं आगे से ध्यान रखना |
काम वाली बाई : ठीक है मैडम जी |
रिना : यह काम कर दो जल्दी-जल्दी फिर चली जाना |