Hindi, asked by Aishwarya4719, 11 months ago

Kan pak jana par muhavara

Answers

Answered by cupcake59
3

Kaan pak jana ka muahvra h

zyda mt bolo tmhri baato se mere kaan pak gye

Answered by jayathakur3939
3

मुहावरा - कान पक जाना

अर्थ - व्यर्थ की बातें सुनकर परेशान हो जाना |

वाक्य - राधा अब बस करो तुम्हारी रोज़ - रोज़ की शिकायतें सुनकर तो मेरे कान पक गए हैं |

मुहावरे : वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं। मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है । मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है ,जिसका शाब्दिक अर्थ होता है -‘अभ्यास |

Similar questions