Geography, asked by yoyomsd3458, 10 months ago

कनाडा के मध्य आक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं ?
(A) पम्पास
(B) डाउन्स
(C) स्टेपी
(D) प्रेयरी

Answers

Answered by Anonymous
0

कनाडा के मध्य आक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं ?

(D) प्रेयरी

Answered by subhashnidevi4878
0

Answer: correct option is (D)

कनाडा के मध्य आक्षांशीय घास के मैदान ''प्रेयरी'' कहलाते हैं।

Explanation:

कनाडा के मध्य आक्षांशीय घास के मैदान ''प्रेयरी'' कहलाते हैं।  यह घास के मैदान शीतोष्ण कटिबन्धीय घास के मैदान हैं ये सम्पूर्ण उत्तरी अमेरीकीमहादीप ( कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा मैक्सिको तक ) में फैले हुए है।

सूखे के मौसम में यहाँ भयंकर आग भी फैलती रहती थी इसलिए इन घासों में आग के बाद स्वयं को फिर से फैलाने की क्षमता बन गई और कुछ के लिए तो नियमित रूप से आग लगना उनके पनपने के लिए ज़रूरी भी हो गया। आग लगने से पेड़ तो मारे जाते हैं, लेकिन घास फिर भी वापस आ जाती है। जब यूरोपियाई लोग अमेरिका में आकर बसे तो उन्होने बहुत से प्रेरी क्षेत्र को कृषि के इलाक़ों में बदल दिया।

Similar questions